बिहार के तमाम नियोजित शिक्षक साथिओ के नाम संदेश। बिहार के शिक्षा एवम नियोजित शिक्षक के सौदागर सूबे के मुखिया के आहवान पर मानव शृंखला का निर्माण समाज

✍बिहार के तमाम नियोजित शिक्षक साथिओ के नाम संदेश ✍
           👉अपील 👈
                बिहार के शिक्षा एवम नियोजित शिक्षक के सौदागर सूबे के मुखिया के आहवान पर  मानव शृंखला का निर्माण समाज कुरीतियाँ जैसे बाल विवाह , दहेज प्रथा एवम अन्य को रोकने के लिये आज दिनांक 21-01-2018 को किया जायेगा जबकि संविधान के लीगल पार्ट में पहले से उल्लेख है लेकिन बुराई को रोकने के लिये भारत सरकार ने 1962 में पुनः अधिनियम पारित किया गया । यह एक सामाजिक बुराई है ।
         इस सामाजिक बुराई से बड़ा अपराध सूबे के शिक्षा /शिक्षको के सौदागर 2006 में सूबे के वर्तमान मुख्यमंत्री एवम उनका मंत्रिमंडल , पेंशनर शिक्षक नेताओं (बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ /बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्वकर्ता ) के उपस्थिति में भारतीय संविधान में मिला भारत देश के प्रत्येक नागरिक को मौलिक अधिकार अनुच्छेद 14, 16,21,23 के साथ constitutional rights मिले शक्तियों को नजरंदाज कर बिहार शिक्षक नियोजन नियमावली 2006 का निर्माण कर सूबे के शिक्षा एवम शिक्षको को बंधुआ/बंधुआ मजदूर बना दिया गया एवम नियोजित शिक्षक नामक शब्दों से अलंकृत किया गया जो समाज के सभी वर्ग हम नियोजित शिक्षक साथिओ एवम सरकारी विद्यालय को गलत नजरिया से देखते है । नियोजित शिक्षक साथी जो दुनिया का सबसे ज्यादा युवा है जिसमें समाज को संवारने के असीम सम्भावना है लेकिन पेंशनर्स शिक्षक नेताओं के चक्कर में पड़कर (सूबे के मुख्यमंत्री के सामने अपना वफादारी का सबूत पेश करतें हुए ) सरकार को खुश करनें के लिये मानव शृंखला को सफल बनांने  के लिये पेंशनर्स शिक्षक (माध्यमिक /प्राथमिक ) संघ के नेतृत्वकर्ता के आहवान पर प्रदेश से लेकर जिला , अनुमंडल , प्रखंड के अध्यक्ष /सचिव /राज्यपार्षद सफलता के लिये बढ़ चढ़कर कभी मोटर साइकिल रैली तो मशाल जुलूस निकालते है ।  इस बात से स्पष्ट है कि पेंशनर्स समाज के नेता कहते कुछ है , करतें कुछ और है
 ✍जागो मेरे नियोजित शिक्षक साथिओ , मानव शृंखला निर्माण में असहयोग करें और अपने /अपनों को मानव शृंखला से दूर करें ताकि बिहार के मुखिया एवम पेंशनर्स नेताओं को करारा जवाब दे ✍


         ☝सत्यमेव जयते ☝

संघर्षशील शिक्षक साथी
आपका
संतोष श्रीवास्तव
पूर्व प्रत्याशी
गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र
8409501919
9570809228
Previous
Next Post »