11फ़रवरी को सुप्रीम कोर्ट में मज़बूत रणनीति के लिये लिया जायेंगा का फैसला

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघर्ष समिति
----------------------------------------------------
  👉 बैठक स्थल की सूचना👈

👉 11फ़रवरी को सुप्रीम कोर्ट में मज़बूत रणनीति के लिये लिया जायेंगा का फैसला 👈

✍  मुख्यसचिव के अध्यक्षता में गठित कमिटि के समक्ष मांगे गये सुझाव के बारे में मजबूत रणनीति के लिये  किया जायेगा फैसला
✍ सुप्रीम कोर्ट में 29-01-2018 के सुनवाई बाद जिस तरह से सोशल मीडिया में विद्वान मित्रों के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आडर को हिंदी रूपांतरण से जिस तरह का भय / निराशा का माहौल पैदा किया गया उसका निराकरण हेतु बैठक में जरूर भाग ले ।
✍सुप्रीम कोर्ट में बहस के लिये जो सहयोग राशि प्राप्त हुआ है जिसको लेकर बिहार के तमाम शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों एवम समर्थक साथियों के द्वारा जिस तरह से उपेंद्र राय एवम संतोष श्रीवास्तव पर आरोप प्रत्यारोप लगाया गया  वैसे भी साथी बैठक में जरूर हिस्सा ले ।

 👉 सुप्रीम कोर्ट में भी बिहार के नियोजित शिक्षक कैडर की बात किया गया है नाकि +2/-2/माध्यमिक / प्रारम्भिक /tet/non tet/stet /non stet किसी भी प्रकार वर्गीकरण नहीं किया गया ।
  अतः सभी शिक्षक साथियों से अनुरोध है कि सभी विषम परिस्थिति एवम 15 मार्च को होने वाली सुनवाई का मजबूत एवम बिहार सरकार को किलाबंदी करनें के लिये 11 फरवरी 2018 को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघर्ष समिति के द्वारा आहूत  बैठक में सम्मलित होकर आगे की रणनीति का सक्रिय हिस्सा बने ।

 स्थान:- पटना हाई स्कूल , गर्दनीबाग
समय :- 12.00 बजे
 
    बिहार के तमाम नियोजित शिक्षक एकता जिंदाबाद।

         ☝सत्यमेव जयते ☝

संघर्षशील शिक्षक साथी
आपका
संतोष श्रीवास्तव
प्रभारी पटना एवं मगध प्रमंडल
बिहार माध्यमिक शिक्षक  संघर्ष समिति (CWJC-21199/2013)
सह
संयोजक ,
शिक्षक समस्या निदान मंच , बिहार
8409501919
9570809228
Previous
Next Post »