*बिहार माध्यमिक शिक्षक संघर्ष समिति का अद्यतन न्यायिक एवं बैठक संदेश:-*
*✍ माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली* द्वारा विशेष अनुमति याचिका संख्या (SLP) -000020/2018 दिनांक 29/01/2018 को हुई सुनवाई मे जारी आदेश के आलोक में *मुख्य सचिव स्तर के तीन पदाधिकारियों की एक विशेषज्ञ समिति* गठित की जा रही है।
✍ उक्त आदेश के आलोक में उपरोक्त समिति स्थानीय निकायों के अंतर्गत नियोजित शिक्षकों के *पे-पैकेज* के संदर्भ में संबंधित हितधारकों से *इंटरैक्ट* करेगी और उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये तथ्यों पर विचार करेगी। इस क्रम में सभी हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किए जाते हैं।
✍ इच्छुक हितधारक *15/02/18* तक अपना सुझाव *मुख्य सचिव बिहार* को संबोधित करते हुए निम्न पते पर भेज सकते हैं -
पत्राचार का पता -
*मुख्य सचिव, बिहार*
*द्वारा सचिव, शिक्षा विभाग,* *विकास भवन नया सचिवालय ;* *बेली रोड ; पटना- 800015*
ई मेल- *suggestion2006@gmail.com*
टेलीफोन नंबर-
*0612- 2215181*
*नोट*:- यह ध्यान रहे कि इस सुझाव में बस एक ही सुझाव हो कि जो *माननीय उच्च न्यायालय पटना* का *जजमेंन्ट* है,उसको ह-ूब-हू सरकार लागू करे | इस संदर्भ में हमलोग केवल और केवल एक सुझाव ही भेजें न कि लंबी-चौड़ी मांग पत्र।
✍आप सभी हितधारकों से यह
निवेदन है कि केवल और केवल एक ही सुझाव,माननीय उच्च न्यायालय पटना का आदेश सरकार लागू करें। ताकि सरकार पर भी इस सुझाव का सकारात्मक प्रभाव पड़े।
✍ साथ ही साथियों *न्यायिक शिक्षक संघर्ष समिति (उपेंद्र राय, मुख्य याचिकाकर्ता CWJC-21199/13)* की टीम पूरी ईमानदारी के साथ बिहार के तमाम शिक्षक साथियों को ये विश्वास दिलाती है कि हमारा पूरा ध्यान माननीय उच्चतम न्यायालय पर है। हमें न तो बीच का कोई रास्ता मंजूर है और ना ही सरकार को कोई सुझाव देने में हमें दिलचस्पी है। हम पूरी मुस्तैदी और ईमानदारी के साथ सरकार से माननीय सर्वोच्च न्यायालय में देश के नामचीन वकील से बहस कराकर पटना उच्च न्यायालय के जजमेंन्ट को ह-ूब-हू लागू कराने पर है।
बस आप जैसे योग्य,ईमानदार,जुझारू और क्रांतिकारी साथियों का साथ चाहिए।
*नोट:-* बिहार माध्यमिक शिक्षक संघर्ष समिति (BSTSC) मुंगेर के द्वारा प्रस्तावित *11 फरवरी 2018*की बैठक का स्थल है:-
*उच्च विद्यालय गर्दनीबाग (बालक) पटना*|
*समय--12 बजे*
उक्त बैठक मे अब-तक के आय-ब्यय और सुप्रीम कोर्ट में नामचीन वकील रखने हेतू आगे की रणनीति पर चर्चा की जायेगी
🙏🏽🙏🏽 *धन्यवाद* 🙏🏽🙏🏽
*आपका*
*उपेंद्र राय शिव नारायण पाल संतोष श्रीवास्तव गौरी शंकर संजीव पोद्दार दीपक सिन्हा शम्भू कुमार ज्ञान प्रकाश प्रवीण कुमार प्रिंस प्रणव*
*राज्य स्तरीय शिक्षक न्यायिक संघर्ष समिति बिहार*
*✍ माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली* द्वारा विशेष अनुमति याचिका संख्या (SLP) -000020/2018 दिनांक 29/01/2018 को हुई सुनवाई मे जारी आदेश के आलोक में *मुख्य सचिव स्तर के तीन पदाधिकारियों की एक विशेषज्ञ समिति* गठित की जा रही है।
✍ उक्त आदेश के आलोक में उपरोक्त समिति स्थानीय निकायों के अंतर्गत नियोजित शिक्षकों के *पे-पैकेज* के संदर्भ में संबंधित हितधारकों से *इंटरैक्ट* करेगी और उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये तथ्यों पर विचार करेगी। इस क्रम में सभी हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किए जाते हैं।
✍ इच्छुक हितधारक *15/02/18* तक अपना सुझाव *मुख्य सचिव बिहार* को संबोधित करते हुए निम्न पते पर भेज सकते हैं -
पत्राचार का पता -
*मुख्य सचिव, बिहार*
*द्वारा सचिव, शिक्षा विभाग,* *विकास भवन नया सचिवालय ;* *बेली रोड ; पटना- 800015*
ई मेल- *suggestion2006@gmail.com*
टेलीफोन नंबर-
*0612- 2215181*
*नोट*:- यह ध्यान रहे कि इस सुझाव में बस एक ही सुझाव हो कि जो *माननीय उच्च न्यायालय पटना* का *जजमेंन्ट* है,उसको ह-ूब-हू सरकार लागू करे | इस संदर्भ में हमलोग केवल और केवल एक सुझाव ही भेजें न कि लंबी-चौड़ी मांग पत्र।
✍आप सभी हितधारकों से यह
निवेदन है कि केवल और केवल एक ही सुझाव,माननीय उच्च न्यायालय पटना का आदेश सरकार लागू करें। ताकि सरकार पर भी इस सुझाव का सकारात्मक प्रभाव पड़े।
✍ साथ ही साथियों *न्यायिक शिक्षक संघर्ष समिति (उपेंद्र राय, मुख्य याचिकाकर्ता CWJC-21199/13)* की टीम पूरी ईमानदारी के साथ बिहार के तमाम शिक्षक साथियों को ये विश्वास दिलाती है कि हमारा पूरा ध्यान माननीय उच्चतम न्यायालय पर है। हमें न तो बीच का कोई रास्ता मंजूर है और ना ही सरकार को कोई सुझाव देने में हमें दिलचस्पी है। हम पूरी मुस्तैदी और ईमानदारी के साथ सरकार से माननीय सर्वोच्च न्यायालय में देश के नामचीन वकील से बहस कराकर पटना उच्च न्यायालय के जजमेंन्ट को ह-ूब-हू लागू कराने पर है।
बस आप जैसे योग्य,ईमानदार,जुझारू और क्रांतिकारी साथियों का साथ चाहिए।
*नोट:-* बिहार माध्यमिक शिक्षक संघर्ष समिति (BSTSC) मुंगेर के द्वारा प्रस्तावित *11 फरवरी 2018*की बैठक का स्थल है:-
*उच्च विद्यालय गर्दनीबाग (बालक) पटना*|
*समय--12 बजे*
उक्त बैठक मे अब-तक के आय-ब्यय और सुप्रीम कोर्ट में नामचीन वकील रखने हेतू आगे की रणनीति पर चर्चा की जायेगी
🙏🏽🙏🏽 *धन्यवाद* 🙏🏽🙏🏽
*आपका*
*उपेंद्र राय शिव नारायण पाल संतोष श्रीवास्तव गौरी शंकर संजीव पोद्दार दीपक सिन्हा शम्भू कुमार ज्ञान प्रकाश प्रवीण कुमार प्रिंस प्रणव*
*राज्य स्तरीय शिक्षक न्यायिक संघर्ष समिति बिहार*
ConversionConversion EmoticonEmoticon