*`*आवश्यक सूचना :- NIOS D El Ed कर रहे प्रतियोगी प्रशिक्षुओं को सूचित किया जाता है की NIOS ने D El Ed के परीक्षा सम्बन्धी बड़ा फेर बदल किया है l पहले बात थी की सभी सैद्धांतिक परीक्षाएं 6-6 माह पर सेमेस्टर वाइज होनी थी और इसका NIOS ने द्विवर्षीय केलिन्डर एग्जाम डेट शीट जारी कर दिया था और सब लोग पूर्व के सूचना अनुशार की परीक्षा फॉर्म 1 Feb से 15 Feb तक भरा जायेगा और परीक्षा 26-27-28 Feb को होगी बाद में वायरल न्यूज़ आया की अब मेट्रिक /इंटर की परीक्षा और PCP एवं अध्यन केंद्र समस्या को लेके 13-14-15 मार्च को कोर्स कोड 501-502-503 की परीक्षा होगी लेकिन अब नहीं ...अब दोनों सेमेस्टर यानि 1st और 2nd दोनों मिला कर अब एक वर्षीय ( प्रथम वर्ष ) की परीक्षा एक साथ April में होगी जिसमे 501-502-503-504-505 कोर्स कोड तक पांच विषय की 70-70 न. की लिखित परीक्षा और पांचों विषय का 30-30 न .का अस्सिग्न्मेंट जमा करना होगा साथ ही साथ ही साथ विद्यालय आधारित गतिविधिया ( SBA) और कार्यशाला आधारित गतिविधिया (WBA) 100-100 अंक का प्रैक्टिकल होगी l यानि सब लेके कुल 700 न. की परीक्षा होगी और फिर द्वितीय वर्ष में भी 700 न. की परीक्षा होगी यानि कुल मिला के पूरा D El Ed कोर्स 1400 अंको का है जिसे आपको 45℅अंको के साथ उत्तीर्ण करना है l फेल होने के बाद दुबारा परीक्षा देने का कोई ऑप्शन मेट्रिक /इंटर की तरह अगले साल वाला सिस्टम नहीं है जो भी करना है वो सिर्फ और सिर्फ 31-मार्च -2019 *तक* l इसलिए अब आप सभी 504-505 की पढाई सुरु कर दे और 504 और 505 कोर्स स्वयं पोर्टल और स्वयं App में जोड़ दिया गया है l अब आप अपना पढाई जारी रखे l लिखित परीक्षा अप्रैल में ही होगी लेकिन डेट अभी तय नहीं हुआ है l
Uncategories
आवश्यक सूचना :- NIOS D El Ed कर रहे प्रतियोगी प्रशिक्षुओं को सूचित किया जाता है की NIOS ने D El Ed
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ConversionConversion EmoticonEmoticon