जिला पटना के शिक्षक साथियों ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघर्ष समिति को आर्थिक मदद देने के लिये बढ़ाये हाथ 👈

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघर्ष समिति
----------------------------------------------------
   👉 जिला पटना के शिक्षक साथियों ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघर्ष समिति को आर्थिक मदद देने के लिये बढ़ाये हाथ   👈

समान कार्य हेतु समान वेतन एवं नियोजन रूपी कलंक को मिटाने हेतु पटना उच्च न्यायालय (CWJC-21199/2013) के ऐतिहासिक फैसला के बाद सरकार के द्वारा फैसला के विरोधस्वरुप उठाये जाने वाले क़दम के रुप में सुप्रीम कोर्ट में  SLP-20/2018 दिनांक 04-01
-2018 को  पंजीकृत किया है। सरकार के शोषणकारी रवैये के विरुद्ध न्यायिक संघर्ष को मजबुत बनाने हेतु, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघर्ष समिति (BSTSC), जिला पटना के नियोजित शिक्षक साथियोँ ने  बढ़ चढकर आर्थिक सहयोग किया ।
1. राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर   पटना ---- 6400=00
2.कमला नेहरू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना
    -----   5100=00
3.शहीद राजेंद्र प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय (बालक)गर्दनीबाग [+२शिक्षक ]
        ------- 2500=00
4. B M P -05 उच्च मा.वि .,पटना -14
       ------  6000=00
5. मिलर उच्च मा.वि .पटना -01
       ------- 6500=00
       आप सभी शिक्षक साथी स्वयं उपेंद्र राय की भूमिका में आये एवम बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।जिसके लिये आप सभी कोटि कोटि धन्यवाद ।

         बिहार प्रांत के सभी सक्रिय योग्य एवं दक्ष नियोजित शिक्षक साथियों से अपील है कि नियोजित शिक्षकों के आत्मसम्मान के प्रस्तुत न्यायिक संघर्ष {CWJC-21199/2013 (BSTSC & Ors Vs the State of Bihar & Ors) & SLP(20/2018)} में स्ट्रगल कमिटी की नवगठित टीम के साथ संगठित होकर नियोजित शिक्षकों के अस्तित्व संरक्षण के पुनित न्यायिक संघर्ष हेतु अविलंब संगठित एवं समन्वित होने का प्रयास करें।


         ☝सत्यमेव जयते ☝

संघर्षशील शिक्षक साथी
आपका
संतोष श्रीवास्तव
प्रभारी पटना एवं मगध प्रमंडल
बिहार माध्यमिक शिक्षक  संघर्ष समिति (CWJC-21199/2013)
सह
संयोजक ,
शिक्षक समस्या निदान मंच , बिहार
8409501919
9570809228
शिव नारायण पाल
संजीव पोद्दार
राज्यस्तरीय सदस्य
शिक्षक न्यायिक संघर्ष समिति
         बिहार
9122673331
9386369868
Previous
Next Post »