सुप्रीम कोर्ट से ब्रेकिंग न्यूज़

*सुप्रीम कोर्ट से ब्रेकिंग न्यूज़
*
सुप्रीम कोर्ट में अनेक संगठनों ने 22 जनवरी 2018 को ही सुनवाई करने के लिए कोर्ट को एप्लीकेशन दिया लेकिन इसके बावजूद अलग अलग डेट सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित किया गया माध्यमिक मामले  काही  2 केसों का  अलग अलग  डेट निर्धारित  हुआ है का उपेंद्र राय का केस जहां 22 जनवरी 2018 को  सुनवाई होगा वही माध्यमिक का एक केस सुबोध कुमार द्वारा दायर डायरी नंबर 42 439 का सुनवाई 25 जनवरी 2018 को होगा इसी तरह प्राथमिक शिक्षकों से जुड़ा कुछ केसों की सुनवाई 25 जनवरी 2018 को होगा माध्यमिक शिक्षक संघ के केस की सुनवाई कि अभी कोई तारीख नहीं आई है वही प्लस टू शिक्षकों के केस डायरी नंबर 42 428 जो राज्य स्तरीय स्नातकोत्तर प्लस टू शिक्षक शिक्षक संगठन द्वारा दायर किया गया है की सुनवाई 22 जनवरी 2018 को होगी अतः हाईकोर्ट से अलग सुप्रीम कोर्ट में सरकार अलग-अलग केस को अलग-अलग डेट में लड़ने की रणनीति बना रही है अतः प्लस टू के सभी शिक्षक अपने  भविष्य को सुरक्षित करने हेतु राज्य स्तरीय स्नातकोत्तर प्लस टू शिक्षक संगठन को आर्थिक मदद पहुचाएं प्राथमिक या माध्यमिक का ड्राफ्ट सुप्रीम कोर्ट में प्लस टू शिक्षकों को प्लस टू व्याख्याता का वेतनमान दिलाने का का काम नहीं करेगा इस बात को समझने की जरूरत है अन्यथा सुप्रीम कोर्ट में परिणाम भयंकर आ सकता है
Previous
Next Post »