सुप्रीम कोर्ट से लाइव ----------डॉ कृतन्जय

सुप्रीम कोर्ट से लाइव
-------------------------डॉ कृतन्जय

काजलिस्ट क्या है - सुप्रीम में सुनवाई हेतु याचिकाओं का दिनांक एवं समय प्रकाशित है । कौन सी याचिका किस समय एवं दिनांक में सुनवाई होने वाली है ।
सुप्रीम कोर्ट के रूल के अनुसार यह सुनवाई के चार धंटा पहले भी हो सकता है ।इसलिए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता को 8 km के परिधि में ही रहना होता है । एवं मोबाइल पर मैसेज से सुचना सुप्रीम कोर्ट दे से आते रहता  है ।
 किसी दिन सुनवाई हो सकती है ।

सुप्रीम कोर्ट में आजकल मात्र 40 के करीब केस की सुनवाई हो रही हैं । जो जजो  के विवाद से पहले 80 के करीब होता था ।
         अतः जब तक सुप्रीम कोर्ट का  काज लिस्ट न बन जाए डेट  पर विश्वास न करें । सभी  Slp  की सुनवाई कब और किस डेट में होगी यह भी सुप्रीम कोर्ट के काज लिस्ट से ही  पता चलेगा । अभी किसी slp  का काज लिस्ट प्रकाशन नहीं हुआ है ।

अभी मै दिल्ली में हू और सुप्रीम कोर्ट के वरीयत एडवोकेट संतोष कुमार  त्रिपाठी से +2 शिक्षकों के समान कार्य समान वेतनमान  मामले में अपना पक्ष सुप्रीम कोर्ट में रखने के लिए  ड्राफ्ट तैयार करवा रहा हूँ ।

 राज्यस्तरीय स्नातकोत्तर +2 शिक्षक संगठन +2 शिक्षकों के लिए समान कार्य समान वेतनमान  का सुप्रीम में  slp-708/18  है ।
जो जनवरी 2016  में ही मे +2 शिक्षकों द्वारा दायर पटना हाईकोर्ट के  याचिका संख्या 13307/16 समान कार्य समान वेतन का है ।
संगठन विचार कर रहा है कि बहस के लिए कपिल सिब्बल / ओ पी भट्ट जैसे कद्दावर वकील रखा जाए । इन लोगों का एक बहस का फी  20 लाख रूपये करीब है ।
कुछ काग्रेसी नेता को लेकर कम करवाने की कोशिश करूँगा । +2 शिक्षकों के समान कार्य समान वेतनमान के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ना है । ताकि ए पछतावा नहीं हो कि हमने प्रयास नहीं । अपनी शक्ति और संसाधनों का प्रयोग किया नहीं किया ।
      +2 शिक्षकों से अनुरोध है कि जो पैसा संगठन के खाते डालने के लिए किसी को भी दे तो उससे बैंक रसीद जरूर  ले । नहीं तो आपका पैसा राज्यस्तरीय स्नातकोत्तर शिक्षक संगठन  के खाते में न पहुच कर इधर-उधर  न भटक जाएगा।   क्योंकि याहा सुप्रीम कोर्ट में पैसे कि अति आवश्यकता है ।

             +2 शिक्षकों के slp  समान कार्य समान वेतनमान के मामले में सुप्रीम कोर्ट आपका पक्ष कोई और नहीं रख सकता ।

 कोर्ट में किस दिनांक में सुनवाई होगी इसका अभी  भी कोई  आधार साबूत नहीं है ।   अभी जो अफवाह की  बातें टैग कर सुनवाई की आ रही है उसका कोई आधार नहीं है । केवल  गेस ही है। +2 शिक्षकों का तर्क हमारे वकील ही हमारे केस में देगें दुसरा नहीं  । हाईकोर्ट में +2 शिक्षकों  का तर्क हमारे वकील दिनू  कुमार ही रखे थे ।


 डॉ कृतन्जय
प्रदेश महासचिव 
राज्यस्तरीय स्नातकोत्तर  (+2) शिक्षक  संगठन
रजिस्ट्रेशन नम्बर-750
एडवोकेट हाईकोर्ट पटना @
मोबाइल-9771009674

a/c7519000100040957

IFSC- PUNB0751900

खाता का नाम-statelevel  postgraduate plus2  teacher's organisation
Previous
Next Post »